घरेलू कंपनी Mivi ने लॉन्च किए Hi-Res सपोर्ट वाले ईयरबड्स, कीमत 3,000 रुपये से भी कम

198
Mivi SuperPods Opera
Mivi SuperPods Opera

घरेलू कंपनी Mivi ने अपने नए ईयरबड्स SuperPods Opera को पेश कर दिया है। SuperPods Opera सीरीज को खासतौर पर नई जेनरेशन और हाई क्वालिटी ऑडियो चाहने वालों के लिए पेश किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mivi देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसे Hi-Res वायरलेस ऑडियो का सर्टिफिकेशन मिला है।

SuperPods Opera की कीमत और स्पेसिफिकेशन
SuperPods Opera ईयरबड्स के साथ आपको हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो मिलेगा। इसके अलावा शानदार डिजाइन मिलेगी। SuperPods Opera के साथ ग्लॉसी फिनिश दी गई है। साथ ही इसमें LDAC ऑडियो का सपोर्ट है।

SuperPods Opera के साथ स्पैशियल ऑडियो और 3D साउंडस्टेज का सपोर्ट है। SuperPods Opera की बैटरी को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि SuperPods Opera के ऑडियो को आप Mivi Audio एप के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए SuperPods Opera में ब्लूटूथ v5.4 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल कनेक्टिविटी दी गई है यानी आप दो डिवाइस के साथ SuperPods Opera को एक बार में कनेक्ट कर सकते हैं। SuperPods Opera की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है।