Mivi SuperPods Dueto Review: कम कीमत में ENC वाले ईयरबड्स की तलाश होगी पूरी, डिजाइन बनाएगा दीवाना

0
195
Mivi SuperPods Dueto
Mivi SuperPods Dueto

घरेलू कंपनी Mivi ने कुछ दिन पहले ही अपने नए और आकर्षक ईयरबड्स SuperPods Dueto को पेश किया है जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। Mivi SuperPods Dueto की डिजाइन ऐसी है कि आप दीवाने हो जाएंगे। Mivi SuperPods Dueto का कलर बहुत ही आकर्षक है। इसके साथ शाइनी सरफेस और फ्लैशी डिजाइन मिलती है। Mivi SuperPods Dueto को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू जानते हैं…

Mivi SuperPods Dueto Review: डिजाइन

Mivi SuperPods Dueto को डुअल टोन डिजाइन और पांच कलर में खरीदा जा सकता है डिनमें एरियल लावेंटर, कॉमेंट ब्लू, ट्रिटॉन गोल्ड, मेटिओर ब्लैक और कैलिस्टो पीच शामिल हैं। बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन फिनिशिंग जबरदस्त है। शानदार शाइनिंग वाली फिनिशिंग होने के कारण बड्स पर फिंगरप्रिंट्स बहुत आते हैं।

केस के फ्रंट में चार LED लाइट हैं जिससे बैटरी लेवल की जानकारी मिलती है। फिटिंग अच्छी है और आप रनिंग के दौरान भी इसे आसान से इस्तेमाल कर सकते हैं। चार्जिंग पोर्ट टाइप-सी वाला है और बॉक्स में अलग-अलग साइज के तीन सिलिकॉन ईयरटिप मिलते हैं। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। दोनों बड्स पर टच सपोर्ट है।

Mivi SuperPods Dueto Review: परफॉरमेंस, बैटरी और साउंड

कंपनी ने इसमें अपना 3D साउंडस्टेज भी दिया है जो कि इसे बाकियों से अलग बनाता है। Mivi SuperPods Dueto के साथ हाई-लो डुअल ड्राइवर है जिसे लेकर बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। इसके अलावा मिवी के इस ईयरबड्स में 13mm का वूफर भी है तो आपको बेस की कमी नहीं होने वाली है। इसमें 6mm का एक ट्वीटर भी है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें v5.3 है और साथ ही डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी है यानी दो डिवाइस से एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। Mivi SuperPods Dueto के साथ AI वॉयस असिस्टेंट भी है। इसमें AI सपोर्ट के साथ ENC भी है।

अब बात साउंड की करें तो कीमत के लिहाज से ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन है। इक्विलाइजर की ट्यूनिंग अच्छी है और treble को लेकर भी हमें शिकायत नहीं है। इसका बास अच्छा है लेकिन यदि आप हेवी बास चाहते हैं तो यह आपके लिए नहीं है। साउंड ऐसा है कि आप एक-एक बीट को पहचान सकते हैं।

कॉलिंग के लिए आपको HD क्लेयरिटी मिलेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 50 घंटे और बड्स की बैटरी को लेकर 8.5 घंटे के बैकअप का दावा किया है, हालांकि रिव्यू के दौरान हमें 6-7 घंटे का बैकअप मिला जिसे कम नहीं कहा जाएगा। गेमिंग के लिए बड्स में अल्ट्रा लो लैटेंसी मिलती है जो कि अच्छी है।

क्या खरीदना चाहिए आपको Mivi SuperPods Dueto?

कुल मिलाकर देखें तो अपनी कीमत में Mivi SuperPods Dueto एक बढ़िया सौदा है। यदि आपको डिजाइन पसंद है और कम कीमत में किसी अच्छे ENC ईयबड्स की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है। म्यूजिक लवर्स के लिए यह शानदार है। कॉलिंग के दौरान कई बार ईको आता है, हालांकि यह नेटवर्क के अप-डाउन के कारण भी हो सकता है।