Mivi SuperPods Dueto: मिवी ने वूफर और ट्वीटर के साथ लॉन्च किया ईयरबड्स

0
515
Mivi SuperPods Dueto
Mivi SuperPods Dueto

घरेलू कंपनी Mivi ने अपने नए ईयरबड्स Mivi SuperPods Dueto को भारत में लॉन्च किया है। Mivi SuperPods Dueto की डिजाइन काफी स्टाइलिश है। Mivi SuperPods Dueto को कंपनी के भारतीय रिसर्च सेंटर में ही डेवलप और डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसमें अपना 3D साउंडस्टेज भी दिया है जो कि इसे बाकियों से अलग बनाता है।

Mivi SuperPods Dueto के साथ हाई-लो डुअल ड्राइवर है जिसे लेकर बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। इसके अलावा मिवी के इस ईयरबड्स में 13mm का वूफर भी है तो आपको बेस की कमी नहीं होने वाली है। इसमें 6mm का एक ट्वीटर भी है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें v5.3 है और साथ ही डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी है यानी दो डिवाइस से एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।इसे IPX4 की रेटिंग भी मिली है तो पानी और पसीने क इस पर असर नहीं होगा।

Mivi SuperPods Dueto के साथ AI वॉयस असिस्टेंट भी है। इसमें AI सपोर्ट के साथ ENC भी है। कॉलिंग के लिए आपको HD क्लेयरिटी मिलेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 50 घंटे के बैकअप का दावा किया है। प्रत्येक बड्स का प्ले-टाइम 8.5 घंटे है।

गेमिंग के लिए बड्स में अल्ट्रा लो लैटेंसी मिलती है। Mivi SuperPods Dueto को डुअल टोन डिजाइन और पांच कलर में खरीदा जा सकता है डिनमें एरियल लावेंटर, कॉमेंट ब्लू, ट्रिटॉन गोल्ड, मेटिओर ब्लैक और कैलिस्टो पीच शामिल हैं।