Review: Mivi Fort Q500 का ये पॉवरफुल साउंडबार घर को बना देगा मिनी सिनेमाहॉल, जानें कीमत

अगर आप Mivi Fort Q500 साउंडबार को खरीदते हैं तो यकीन मानिए आप अपने आस-पास वुर्चअल साउंड का एहसास करेंगे।

0
436

आप किसी बेहतरीन बैस वाले साउंडबार की तलाश में हैं जो आपको किसी भी पल DJ टाइप या फिर बढ़िया घर बैठे सिनमैटिक जैसा आनंद दें तो आप इस वक्त सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। क्योंकि यहां आपको बताया जा रहा है Mivi Fort Q500 Soundbar के बारें में। यकीन मानिए इसके पॉवरफुल वॉट के स्पीकर आपकी धड़कनों के साथ पड़ोसियों के भी मकान हिला देंगे।

घरेलू कंपनी Mivi ऑडियो सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Mivi ने साल 2024 में एक बढ़िया 500 वॉट का पॉवरफुल साउंडबार को लॉन्च किया है। Mivi Fort Q500 Soundbar पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। अमेजन पर Mivi Fort Q500 Soundbar की कीमत 9,999  रुपये रखी गई है।

MiviQ500 साउंडबार की तस्वीर

वहीं अगर आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदते हैं तो 14,000 के आसपास मिलेगा। Mivi Fort Q500 Soundbar को आप खरीदना चाहते हैं या फिर पैसा वसूल कीमत में एक बढ़िया साउंडबार की तलाश में है तो नीचे Mivi Fort Q500 Soundbar का रिव्यू लिखा जा रहा है आप इससे पढ़ें क्योंकि हमने कई दिनों तक इसका इस्तेमाल किया है।

अगर आप लंबा आर्टिकल नहीं पढ़ना चाहते हैं तो Mivi Fort Q500 Soundbar का एक शॉर्ट रिव्यू वीडियो भी बनाया गया है। जिससे आर्टिकल के आखिर में देख सकते हैं। और हां चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलना।

MiviQ500 सबवूफ़र्स कनेक्टिविटी

आइए रिव्यू में जानते हैं कि Mivi Fort Q500 Soundbar के क्या हैं स्पेसिफिकेशन, कीमत और सुनिए इसकी ऑडियो क्वालिटी

Mivi Fort Q500 Soundbar के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन की तो Mivi Fort Q500 Soundbar का डिजाइन अच्छा है। साउंडबार की बॉडी आपको मेटल की मिलेगी। इसमें अलग-अलग इंस्टॉलेशन विकल्प हैं- इसे या तो दीवार पर लगाया जा सकता है या टीवी स्टैंड पर सेट किया जा सकता है। साउंडबार के सबवूफर का डिजाइन बड़ा और थोड़ा भारी है।

इस में आपको स्पीकर की सबवूफर्स के साथ साउंडबार, 2 सैटेलाइट स्पीकर मिलेगा..यानी आपको मिलेगा 5.1-चैनल ऑडियो का मस्त आउटपुट। इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जिसकी मदद से आप साउंडबार के मोड और ट्यून को बदल सकते हैं। रिमोट के अलावा आप मैनुअल भी इसे कंटौल कर सकते हैं।

MiviQ500 साउंडबार सेट

Mivi Fort Q500 Soundbar आपको घर पर मिनी सिनेमाहॉल जैसा फील कराएगा। क्योंकि Mivi Fort Q500 Soundbar आपको मिलेंगे जबरदस्त बैस के साथ मूवी, सीरीज, मैच, समाचार, म्यूजिक कई मल्टीपल मोड्स। MiviQ500 के ओवरऑल साउंड आउटपुट की बात करें तो 500 वाट का पॉवरफुल साउंड मिलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो पूरे सिस्टम की कनेक्टिविटी वूफर के अंदर ही है। साउंडबार में कोई कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। वूफर के पीछे आपको HDMI ARC Port, Optical Port, USB Port And Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। साउंडबार को अपने टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी अन्य किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

अगर आप बेस लवर्स हैं तो Mivi Fort Q500 साउंडबार आपके लिए एक नम्बर चीज हैं। अगर आप Mivi Fort Q500 साउंडबार को खरीदते हैं तो यकीन मानिए आप अपने आस-पास वुर्चअल साउंड का एहसास करेंगे। अगर उदाहरण के तौर पर समझें तो जैसे कि एक्शन मूवी के सारे सीन आपके आस-पास धनधनाते हुए महसूस होंगे जैसे सिनेमाहॉल में आप महसूस करते हैं और तभी आपको Mivi Fort Q500 वॉट के साउंडबार का असली मैंजिक समझ आएगा।

अब ओवरऑल देखा जाए तो हमारी नजर में MiviFortQ500 कम कीमत में एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। ये आपको निराश बिल्कुल नहीं करेगा।

देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।