Mivi Duopodsi7: भारतीय कंपनी Mivi ऑडियो सेगमेंट में लगातार बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। हाल ही में Mivi ने अपने नए ईयरबड्स Mivi DuoPods i7 लॉन्च किए हैं। वायरलेस ईयरबड्स कैटेगरी में ये 3D साउंडस्टेज और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। बड्स में हाई- फिडेलिटी बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। 55 घंटे की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं DuoPods i7 के बारे में।
सबसे पहले बात Mivi DuoPods i7 के लुक की तो ट्रांसपेरेंट केस ईयरबड्स को काफी ज्यादा आकर्षक बनाता है। हल्का और स्टाइलिश डिजाइन है। केस के ऊपर ही आपको बैटरी इंडिकेटर दिया है। जिससे आपको बैटरी खत्म होने का अंदाजा पहले ही लग जाएगा। DuoPods i7 हाई क्वालिटी मैट बेस वाले बड्स को Pearl Black, Emerald Green, Iolite Lavender, Peach Fuzz, Sapphire Blue और Topaz White कलर में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Review: Mivi Fort Q500 का ये पॉवरफुल साउंडबार घर को बना देगा मिनी सिनेमाहॉल, जानें कीमत
DuoPods i7 स्पेसिफिकेशन्स
बड्स v5.3 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर यानी 30 फीट के करीब है। इनमें फास्ट कनेक्टिविटी दी जाती है। ऑडियो के लिए इनमें AAC सपोर्ट भी मिलने वाला है। इनमें वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज, लो न्वाइज और सुपर लो डिस्ट्रॉशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस बड्स में मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और IPX 4.0 स्वेट रेजिस्टेंस फीचर भी है।
DuoPods i7 बैटरी क्षमता
ये सिंगल चार्जिंग में 55 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है जबकि केस की क्षमता 380 mAh की है। इस डिवाइस को माइक्रो USB चार्जर के जरिए महज 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कैसी है DuoPods i7 साउड क्वालिटी
DuoPods i7 साउड क्वालिटी अच्छी है। इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है। जो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है। इस डिवाइस में 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन ऑफर करेगा। इससे यूजर्स हर इंस्ट्रूमेंट को अलग-अलग सुन सकते हैं। साथ ही इसमें री-इंजीनियर्ड बेस ड्राइवर्स भी दिए गए हैं जो फ्लूइड और प्रीसाइज साउंड एक्सपीरिएंस करेंगे।
Mivi DuoPods i7 ईयरबड्स कैसे फंक्शन करता है?
DuoPods i7 ईयरबड्स के नीचे की तरफ सिंगल माइक दिया गया है। फंक्शन की बात करें तो सिंगल टच के साथ आप म्यूजिक प्ले और कॉल रिसीव और कट कर सकते हैं। कुल मिलाकर डबल और सिंगल टच से आप ईयरबड्स को कंट्रोल कर सकते हैं। ये ईयरबड्स नॉइस कंट्रोल काफी हद कर लेते हैं। वहीं बात चार्जिंग की जाए तो कंपनी का दावा 15 मिनट में फुल चार्जिंग वाला सही नहीं है। ईयरबड्स फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लेंगे। वहीं USB चार्जर इतना छोटा दिया गया है कि आपको चार्जिंग के दौरान थोड़ी परेशानी होगी।
DuoPods i7 कीमत
Mivi DuoPods i7 की कीमत की बात करें तो ये आपको 1499 रुपये मिलेगा। DuoPods i7 वायरलेस ईयरबड्स को Mivi की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।
अगर आप कम बजट में अच्छा प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो Mivi DuoPods i7अच्छे पॉवर बेकअप के साथ एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
देखें वीडियो
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।