50 घंटे चलेगी इस एयरपॉड की बैटरी, कीमत 1,000 रुपये से भी कम

0
347
Mivi DuoPods F40

घरेलू कंपनी Mivi ने भारतीय बाजार में अपने नए एयरपॉड Mivi DuoPods F40 को लॉन्च कर दिया है। Mivi DuoPods F40 की डिजाइन एपल के एयरपॉड जैसी है। कंपनी के दावे के मुताबिक Mivi DuoPods F40 पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

Mivi DuoPods F40 के साथ 50 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। Mivi DuoPods F40 को लॉन्चिंग ऑफर के तहत महज 999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है।

Mivi DuoPods F40 को व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो Mivi DuoPods F40 में 13mm का इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसे काफी हल्का बनाया गया है ताकि इसका लंबे समय तक इस्तेमाल हो सके।

बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए इसमें डुअल माइक्रफोन दिए गए हैं। इसमें एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। Mivi DuoPods F40 की बैटरी को लेकर एक बार की चार्जिंग में 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक 70% वॉल्यूम पर 50 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए Mivi DuoPods F40 में ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। बड्स के चार्जिंग केस में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग केस पर LED डिस्प्ले भी है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi DuoPods F40 को IPX4 की रेटिंग मिली है।

कंपनी ने कहा है कि गेमिंग के लिए Mivi DuoPods F40 में लो लैटेंसी मोड भी मिलेगा। Mivi DuoPods F40 के साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।