गैजेट्स डेस्क: सर्च इंजन Bing लगातार गूगल से टक्कर लेने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रही है। लेकिन अब कंपनी ने Bing को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पैसे देने की योजना बनाई है।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने सर्च इंजन के लिए रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत करके यूजर्स को Bing की तरफ आकर्षित करने की योजना में है। अगर ऐसा होता है तो ये कंपनी के लिए नुकसान का भी सौदा साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी बिंग सर्च इंजन यूज करने पर माइक्रोसॉफ्ट पॉइंट के तौर पर रिवॉर्ड देगा जिसे पैसे में तब्दील करेगी।
पैसे कमाने के लिए ये करना होगा यूजर्स को
रिवॉर्ड पाने के लिए यूजर्स को अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से बिंग में लॉगइन करना होगा। इतना ही नहीं, अगर यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर ऐज यूज करेंगे तो प्वॉइंट्स डबल हो जाएंगे। हर एक बिंग सर्च पर यूजर्स को तीन प्वॉइंट दिए जाएंगे, लेकिन अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट ऐज के जरिए बिंग सर्च किया तो यह प्वॉइंड डबल हो जाएगा यानी छह प्वॉइंट।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने दिन में बिंग पर 10 चीजों को सर्च किया है तो इसके लिए 60 प्वॉइंट्स दिए जाएंगे. यह Level 1 यूजर्स के लिए होगा।
Level 1 से प्रोमोट हो कर लेवल 2 तक जाने के लिए एक महीने में 500 प्वॉइंट कलेक्ट करने होंगे. इसके बाद आप लेवल 2 हो जाएंगे और हर दिन 150 प्वॉइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं।
कप्यूटर और मोबाइल पर भी काम करेंगा
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक बिंग पर किए गए सर्च कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में किए जा सकते हैं। सर्च लिमिट हर दिन रिसेट किए जाएंगे यानी दूसरे दिन फिर से प्वॉइंट कलेक्ट किए जा सकते हैं। बिंग सर्च के जरिए कमाए गए प्वॉइंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के प्राइज के लिए एक्स्चेंज किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के एक साल वाले Groove Music Pass के लिए आपको 1 लाख 10 हजार प्वॉइंट्स की जरूरत होगी। अगर लेवल 2 मेंबर हैं तो इसके लिए 99 हजार प्वॉइंट्स से भी काम चलेगा।
फिलहाल दुनिया भर में सर्च इंजन बाजार में 77.98 फीसदी शेयर के साथ गूगल नंबर-1 पर है। बिंग 7.8 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि चीन का सर्च इंजन Baidu तीसरे नंबर पर है।
इन खबरों को भी पढ़ें:
- Social Trend: इंडियावालों फालतू की बहस छोड़ो, दुनिया ‘Divorce Selfie’ तक पहुंच गई है..
- रामचंद्र गुहा का लेटर विवाद: द्रविड़, धोनी और गावस्कर पर लगाए गंभीर आरोप
- शिर्डी साईं मंदिर में भक्तों के चलने से बनेगी बिजली, देश में ऐसा पहला प्रयोग
- प्रसार भारती में Production Executive के लिए वैकेंसी, सैलरी 40 हजार
- AIIMS Jodhpur में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- Alert: कश्मीर में बेडरूम जिहादी एक्टिव, अमरनाथ यात्रा के दौरान हो सकते हैं दंगे
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)