क्राउडस्ट्राइक ने बताया Window ठीक करने का तरीका, तुरंत फॉलो करें ये 4 स्टेप

क्राउडस्ट्राइक के बारे में थोड़ा और विस्तार में समझें तो ये एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड-बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

0
210

दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft global outage) के कुछ यूजर्स को अपने लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है। इससे उनके सिस्टम ऑटोमैटिकली रीस्टार्ट या शटडाउन हो गए हैं। डेल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि यह समस्या हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हुई है। आपको बता दें, CrowdSrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन देता है।

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में दिक्कत से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। अमेरिका, ब्रिटेन और भारत जैसे कई देशों में 1400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। वहीं 3 हजार विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

अब क्राउडस्ट्राइक अपने यूजर्स को एक नोट में मैन्युअल सॉल्यूशन बताया है। इसमें कहा गया है कि अब घर बैठे आप अपनी विडोज को ठीक कर सकते हैं। जिसके लिए क्राउडस्ट्राइक ने चार स्टेप फॉलो करने की सलाह दी है। हालांकि आपको बता दें, ये यह एक टेंपरेरी फिक्स है। संभावना है कि क्राउडस्ट्राइक और माइक्रोसॉफ्ट कुछ समय बाद प्रॉपर फिक्स जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें: Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी खराबी, जानें दुनियाभर में क्या-क्या पड़ा ठप

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

क्राउडस्ट्राइक ने बताया 4 स्टेप में सॉल्यूशन

1. विंडोज़ को सेफ मोड या WRE में बूट करें

2.C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike पर जाएं

3. “C-00000291*.sys” से मेल खाने वाली फ़ाइल ढूंढें और हटाएं

4. सामान्य रूप से बूट करें।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है CrowdStrike और Blue Screen of Death जिसके आउटेज के चलते थम गई दुनिया

क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस्ड साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है। इसमें टेक्निकल एरर है। ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है। यही वजह है कि दुनियाभर में, यूजर्स आउटेड का सामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है CrowdStrike, जिसकी वजह से ठप पड़ी दुनिया

कैसे काम करता है (Falcon) फाल्कन?
क्राउडस्ट्राइक के बारे में थोड़ा और विस्तार में समझें तो ये एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड-बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इनका मेन प्रोडक्ट फाल्कन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स और बिहेवियर का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है। फाल्कन एंडपॉइंट सिक्योरिटी कर सकता है चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। क्राउडस्ट्राइक का दावा है कंपनी की ये तकनीक आपके ऑर्गेनाइजेशन या पर्सनल डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मैलवेयर थ्रेट्स का पता लगा सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।