MG Windsor बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारें में सबकुछ

कंपनी का दावा है कि MG Windsor एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर चलेगी। बैटरी पैक को 45kW का चार्जर से 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

164

MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में विंडसर ईवी (MG Windsor) को बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। ये MG और JSW के पार्टनरशिप में पहली इलेक्ट्रक कार है। MG ने विंडसर को तीन वैरिएंट- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट में 15.49 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चलेगी।

कंपनी ने MG Windsor को 11 सितंबर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए स​र्विस’ (BAAS) के साथ 9.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें बैटरी कीमत शामिल नहीं थी, इस प्रोग्राम के तहत 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने कंपनी को चुकाना होगा। ईवी की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी और डिलीवरी त्योहारी सीजन से शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2020: TATA ने लॉन्च की ये शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

कैसी है MG Windsor की परफॉर्मेंस
MG विंडसर में परफॉर्मेंस के लिए फ्रंट एक्सल पर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके साथ चार ड्राइविंग मोड- इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 38kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर चलेगी। बैटरी पैक को 45kW का चार्जर से 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 3.3kW और 7.7kW के AC चार्जर का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे क्रमशः लगभग 14 घंटे और 6.5 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हैं।

MG Windsor के फीचर्स
विंडसर में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंटसिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर, आगे और पीछे आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESC और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।