MG हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानें 75 से ज्यादा फीचर्स और कीमत के बारें में

MG ने SUV को प्रीमियम और बोल्ड लुक देने के लिए स्मोक्ड आउट कनेक्टिंग टेललैंप्स, पियानो ब्लैक रूफ रेल्स और पियानो ब्लैक बेजल के साथ LED हेडलैम्प दिए हैं।

330

MG मोटर इंडिया ने 10 अप्रैल भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (MG Hector Blackstorm) लॉन्च किया है। कस्टमर्स SUV को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्क एडिशन का मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन से है, वहीं हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म टाटा सफारी डार्क एडिशन को टक्कर देगा।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन परफॉर्मेंस
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। वहीं, दूसरा फिएट से लिया गया 2.0-लीटर का मल्टी-जेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के इसके साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

ये भी पढ़ें: ब्लॉगिंग करने में काम आएंगे ये चार AI टूल्स, कुछ ही दिनों में होंगे मालामाल

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को गन मेटल एक्सेंट्स के साथ स्टारी-ब्लैक कलर एक्सटीरियर और ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है, जो भारत की पहली इंटरनेट SUV के पॉवरफुल कैरेक्टर को दिखाता है। कार के एक्सटीरियर में कई जगह डॉर्क क्रोम एलिमेंट्स नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels वायरल करने के 6 खास टिप्स, मिलेंगे लाखों व्यू

इनमें डॉर्क क्रोम ब्रांड लोगो, डॉर्क क्रोम आर्गाइल इंस्पायर्ड डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स पर डॉर्क क्रोम इंसर्ट्स, डॉर्क क्रोम टेलगेट गार्निश, बॉडी साइड क्लैडिंग में डॉर्क क्रोम फिनिश आदि शामिल हैं। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में राइडिंग के लिए 18-इंच ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

MG ने SUV को प्रीमियम और बोल्ड लुक देने के लिए स्मोक्ड आउट कनेक्टिंग टेललैंप्स, पियानो ब्लैक रूफ रेल्स और पियानो ब्लैक बेजल के साथ LED हेडलैम्प दिए हैं। इसके अलावा, कस्टमर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत/एडिशनल कॉस्ट के डीलरशिप पर ब्लैकस्टॉर्म एम्ब्लम फिट करवा सकते हैं।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म कीमत

वैरिएंट ब्लैकस्टॉर्म स्टैंडर्ड अंतर
शार्प प्रो पेट्रोल CVT ₹21.25 लाख ₹21 लाख +₹25,000
शार्प प्रो डीजल मैनुअल ₹21.95 लाख ₹21.70 लाख +₹25,000
एमजी हेक्टर प्लस : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट ब्लैकस्टॉर्म स्टैंडर्ड अंतर
शार्प प्रो पेट्रोल CVT 7 सीटर ₹21.25 लाख ₹21.73 लाख +₹25,000
शार्प प्रो डीजल मैनुअल 7 सीटर ₹22.55 लाख ₹22.30 लाख +₹25,000
शार्प प्रो डीजल मैनुअल 6 सीटर ₹22.76 लाख ₹22.51 लाख +₹25,000

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।