Threads App के लॉन्च होते ही 50 लाख यूजर मिले, जानें क्यों करना चाहिए डाउनलोड

0
463

सोशल मीडिया फर्म मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार रात नई माइक्रो ब्लागिंग साइट Threads (थ्रेड्स) को लॉन्च किया। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि सिर्फ दो घंटों में Threads से 20 लाख लोग जुड़ गए। चार घंटे बाद इसकी संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई। इसे अभी 100 देशों में लॉन्च किया गया है। बुधवार रात करीब 11.30 बजे इसे लॉन्च किया गया है।

क्या काम करेगा Threads APP
Twitter की तरह ये भी टेक्स्ट-बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इस पर 500 कैरेक्टर तक लंबे थ्रेड्स पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। इस पर लिंक, फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं। वीडियो 5 मिनट तक लंबे हो सकते हैं।  इसे Twitter का कॉम्पिटिटर माना जा रहा है। कुछ यूजर्स इसे ‘ट्विटर किलर’ भी नाम दे रहे हैं। ट्विटर के दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। आपको बता दें, ये ऐप आपकी फाइनेंशियल इंफो, कॉन्टेक्ट इंफो जैसा डेटा कलेक्ट करता है।

ये भी पढ़ें: Twitter को टक्कर देने आया मेटा का नया Threads App, जानें इसके बारें में सबकुछ

यूजर्स ने शेयर की अपने अनुभव
थ्रेड्स को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स द्वारा कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं वहीं यूजर्स का मानना है कि ये  यह काफी हद तक पुराने ट्विटर वर्जन की तरह है। वहीं किसी का कहना है कि बिना रील्स पुराने इंस्ट्राग्राम जैसा है।  आपको बता दें,  यदि आपने इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक किया है तो Threads पर भी वह ब्लॉक ही रहेगा। Threads में फिलहाल GIFS का सपोर्ट और “close friend” का सपोर्ट नहीं है। इसके अलावा इसमें फिलहाल डायरेक्ट मैसेजिंग का भी फीचर नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।