Maruti Suzuki Grand Vitara की प्री-बुकिंग 11 हजार में, जानें ग्रैंड विटारा में और क्या है खास?

ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) हो सकती है। इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इस SUV को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।

797

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ( Maruti Suzuki Grand Vitara) को भारत में लॉन्च किया है। यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है। कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू है। इस नई SUV ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।

टोयोटा के अर्बन क्रूजर हैयडर की कीमत आने के बाद मारुति सुजुकी आने वाले हफ्तों में ग्रैंड विटारा की कीमत की बता सकती है। ग्रैंड विटारा का मुकाबला SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाइगून, ,स्कोडा कुशाक और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैयडर जैसी कारों से होगा। इसकी डिलीवरी इस फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी।

हालांकि बाजार में गाड़ी की कीमत की चर्चा तेज है। ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) हो सकती है। इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इस SUV को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का हंगामा

क्या है ग्रैंड विटारा में खास-
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 में लिथियम आयन बैटरी लगी है। इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है। इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है। SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं।

इसके अलावा, डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार और सब खत्म, रोंगटे खड़े कर देगा कर्नाटक टोल बूथ का ये CCTV वीडियो

मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन शामिल है। यह SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है। ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-डुअलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं