ऑटो डेस्क: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी की इस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है और हाई वर्जन की कीमत 4.91 लाख रुपये तक है। अभी यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। चलिए आपको बताते हैं कि यह कार कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।
इंजन और पावर-
इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का BS VI इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS दिया गया है।
क्या देगी माइलेज
माइलेज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इस कार का Std. और LXi वेरिएंट प्रति लीटर में 21.4 किमी का माइलेज दे सकते हैं, VXi MT और VXi+ MT वेरिएंट प्रति लीटर में 21.7 किमी का माइलेज दे सकते हैं और VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट प्रति लीटर में 21.7 किमी का माइलेज दे सकते हैं।
डाइमेंशन-
डाइमेंशन के मामले में इस कार की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई (Std., LXi)1549mm (VXi, VXi+) 1564mm, व्हीलबेस 2380mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीट और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस कार में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेक सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो S-Presso में फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ आपको बता दें, मारुति की यह छोटी कार 6 कलर्स में उपलब्ध है।
कंपनी को उम्मीद है कि मंदी के इस दौर में यह सस्ती मिनी SUV लोगों को खूब पसंद आएगी। वहीं जानकार मान रहे हैं कि बाजार में मारुति की यह कार रेनॉ क्विड को सीधी टक्कर देगी। यह साल 2014 में मारुति द्वारा लॉन्च किए गए सेलेरिया के बाद पहला एंट्री लेवल हैचबैक है। मारुति इस कार को दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और आसियान देशों में निर्यात भी करेगी।
ये भी पढ़ें:
बाढ़ में इस मॉडल ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, अब आई ऐसी भारी मुसीबत!
कल से लागू होंगे देशभर में ये 5 बड़े नियम, जानिए आपके जीवन पर कैसे पड़ेगा असर
कंगना रानौत ने पहली बार TV पर खोले अपने पहले प्यार समेत कई बड़े राज
Bigg Boss 13: आज टीवी पर होगा धमाल, सलमान ने किए शो में पहली बार 4 बड़े बदलाव
दुनिया में 4 करोड़ से ज्यादा लोग अब भी गुलाम, जानिए इस मामले में भारत का नम्बर कौनसा?