Mahindra ने लॉन्च की XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और बुकिंग डेट

0
62

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी, XEV 9e और BE 6e (Mahindra XEV 9e And BE 6e) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले दोनों इलेक्ट्रिक SUV को बनाया है। BE 6e पैक वन की कीमत 18.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक वन की कीमत आपको 21.90 रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी।

दोनों मॉडल जनवरी 2025 में बाजार में आने वाले हैं। डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि दोनों कारों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी और ये सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकेंगी।

डिजाइन की बात करें तो, XEV 9e और BE 6e हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लेटफार्म पर रियर-व्हील-ड्राइव, फ्रंट-व्हील-ड्राइव, और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा सकती है। XEV 9e लग्जरी इलेक्ट्रिक कार वाला फील देगी, जबकि BE 6e बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस पेश करेगी।

ये भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro हुआ लॉन्च, फोन का प्रोसेसर सबसे धांसू, जानिए फीचर्स और कीमत

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

नए टीजर के अनुसार, XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक SUV में शार्प-लुकिंग एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक, एयरोडायनामिक डिजाइन मिलेगा। XEV 9e के फ्रंट में L-शेप्ड LED DRL, एक कनेक्टेड LED लाइटबार और वर्टिकल लाइटिंग के साथ एक बंद ग्रिल, स्वूपिंग बोनट और नया महिंद्रा EV लोगो दिया गया है।

वहीं, BE 6e में XUV 3XO से इन्सपायर्ड एक फ्रंट लाइट सिस्टम होगा और इसमें महिंद्रा लोगो के बजाय BE लोगो दिया गया है। BE 9e में इनवर्टेड C-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड कैरेक्टर लाइन और बड़े व्हील आर्च मिलेंगे।

क्या होंगे खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो XEV 9e में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट दी जा सकती है। इसमें व्हीकल-टू-लोड और रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे। वहीं, BE 6e भी में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।