महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में थार रॉक्स (Mahindra Thar Rocks) लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV थार का 5-डोर वर्जन है। सुरक्षा के लिए नई एसयूवी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, TPMS और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है। महिंद्रा थार रॉक्स को छह वेरिएंट ऑप्शन में लाया गया है, जो MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L है। थार रॉक्स को 7 कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू।
कार के बेस पेट्रोल MX1 वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए और बेस डीजल मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) है। नई थार रॉक्स स्टैंडर्ड 3 डोर थार से 1.64 लाख रुपए ज्यादा महंगी है।
अन्य वैरिएंट की कीमत जल्द बताई जाएंगी। SUV की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। सेगमेंट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
महिन्द्रा थार रॉक्स के फीचर्स
- महिन्द्रा थार रॉक्स में दो 10.25-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोलाकार फॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। साथ ही पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं।
- सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
One to rule them all! The all-new #TharROXX AX7L offers luxury without limits, with Panoramic Skyroof, R19 Diamond Cut Alloys, Smart Crawl Assist IntelliTurn, Custom-tuned Harmon Kardon Sound System and more.
Know more: https://t.co/6Rx3p1ZEna#THESUV #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/YAXy0KB5PI
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 16, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।