आज लॉन्च होगा दुनिया का पहला टैंगो बेस्ड लेनोवो Phab 2 प्रो स्मार्टफोन

0
455

गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो पर आधारित दुनिया का पहला स्मार्टफोन Phab 2 प्रो स्मार्टफ़ोन मोशन ट्रैकिंग के साथ आता है इस फोन की कीमत 499 डॉलर (33 हजार रुपये) है। इस स्मार्टफोन को इस साल जून के महीने में लॉन्च किया गया था। लेनोवो अमेरिका की बेवसाइट पर इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी दी गई है जो 1 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जा रहा है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच की इंटेलीजेंट Assertive डिस्प्ले है जिसकी रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। Phab 2 प्रो में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है। टैंगो के एक्सपीरियंस के लिए यूजर को इसके साथ डॉल्बी ऑडियो TM capture 5.1 और डॉल्बी ऐटमोस फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़े: मांस के बढ़ते भाव ने बढ़ाई मुसीबत,मिलावट के नाम पे बेचा जा बिल्लियों का मांस

ये भी पढ़े: NID से करें डिजाइनिंग कोर्स, 28 नवंबर तक करें आवेदन

16MP का रियर कैमरा के साथ इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा 360 डिग्री और 4K रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। Phab 2 प्रो में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसमें 4050mAH क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।