इन शानदार फीचर्स के साथ 31 जनवरी को लॉन्च होगा Lenovo K6 Power

Lenovo

0
883

चीनी कंपनी लेनोवो 31 जनवरी को Lenovo K6 Power का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत 10,999 रखी गई है। इससे पहले इसका 3GB वाला वर्जन 9,999 में उपलब्ध है। इससे पहले लेनोवो ने हाल ही में लेनोवो A7700, लेनोवो A प्लस, लेनोवो K6 नोट और लेनोवो K6 समेत अन्य स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में लाॅन्च कर चुका है।

क्या होगा Lenovo K6 Power में खास 

  • नए लेनोवो K6 पावर में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है।
  • 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की जगह कंपनी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज
  • लेनोवो K6 पावर में 5-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका रिजाॅल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है।
  • इसमें 4000mAh की बैटरी है।
  • एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगा।
  •  फोन की कैमरा क्वालिटी पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल और  8 मेगापिक्सल आगे दिया गया है।
  • इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2 LE,GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है।
  • यह हैंडसेट की बाॅडी मैटल की बनी है
  •  फोन की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर है।
  • यह फोन एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह डिवाइस VoLTE भी सपोर्ट करता है।