Lava Yuva 5G: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा

लावा के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

0
485
Lava Yuva 5G

यदि आप भी किसी सस्ते 5जी मोबाइल की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। घरेलू कंपनी लावा ने अपने नए फोन Lava Yuva 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 5G देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Lava Yuva 5G में Unisoc T750 5G प्रोसेसर है और इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। Lava Yuva 5G के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Lava Yuva 5G की कीमत
Lava Yuva 5G की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है जो कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के लिए है। 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। फोन को मायस्टिक ब्लू और मायस्टिक ग्रीन कलर में 5 जून से अमेजन इंडिया, लावा के स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lava Yuva 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava Yuva 5G में डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 13 दिया गया है। फोन को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट और एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलेगा। Lava Yuva 5G में 6.52इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 2.5D की प्रोटेक्शन है। फोन में Unisoc T750 5G प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें: All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें आसान भाषा में सबकुछ

लावा के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Lava Yuva 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, GPRS, OTG, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac और 3.5mm का ऑडियो जैक है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।