Lava ने लॉन्च की बजट स्मार्टवॉच ProWatch Zn, पानी से भी नहीं होगी खराब, कीमत 3,000 रुपये से भी कम

219
Lava ProWatch Zn launched in india
Lava ProWatch Zn

घरेलू कंपनी लावा ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava ProWatch Zn को भारत में लॉन्च कर दिया है। Lava ProWatch के साथ 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। Lava ProWatch Zn को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। Lava ProWatch Zn की बैटरी को लेकर 8 दिनों के बैकअप का दावा है।

Lava ProWatch Zn की कीमत
Lava ProWatch Zn की की कीमत 2,599 रुपये है जो कि सिलिकॉन स्ट्रैप की है, वहीं मेटल स्ट्रैप की कीमत 2,999 रुपये है। Lava ProWatch Zn को कंपनी की साइट के अलावा अमेजन और तमाम स्टोर से 26 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।

Lava ProWatch Zn की स्पेसिफिकेशन
Lava ProWatch Zn में 1.43 इंच की 2.5D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिस्प्ले के साथ अलवेज ऑन मोड है। इसमें एक नेविगेशन बटन है और RTL8763EWE – VP चिप है। वॉच के साथ VC9202 + VP60A PPG सेंसर है जो कि हार्ट रेट मॉनिटर के लिए है।

Lava ProWatch Zn में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए सेंसर मिलता है। इसमें स्ट्रेस मॉनिटर है और एप के साथ 150 वॉच फेसेज मिलती हैं। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। आप वॉच से सीधे कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। Lava ProWatch Zn में 350mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 दिनों के स्टैंडबाय और 8 दिनों के बैकअप का दावा है।