Lava ने भारत में लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले

0
96
Lava Blaze X 5G
Lava Blaze X 5G

घरेलू कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Lava Blaze X 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze X 5G को बजट 5जी फोन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है।

Lava Blaze X 5G की कीमत
Lava Blaze X 5G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। Lava Blaze X 5G को स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में 20 जुलाई से अमेजन से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।

Lava Blaze X 5G की स्पेसिफिकेशन
यह फोन डुअल सिम (नैनो) एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और 800nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच की फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में एक वर्चुअल रैम फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Blaze X 5G का कैमरा
फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ पोर्ट्रेट समेत कई सारे मोड्स और फीचर्स मिलेंगे।

Lava Blaze X 5G की बैटरी
Lava Blaze X 5G में ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, OTG, 5G, USB Type-C पोर्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिलती है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक है। Lava Blaze X 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।