SIM Scam : आपके नाम पर कितने सिम ऐक्टिव हैं? बस जानें इन 5 स्टेप में…

0
358

अगर आपको लगता है कि आपके सिम कार्ड का मिस यूज हो रहा ( SIM swap scam) है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या करें..तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब दूरसंचार विभाग के संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल पर जाकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं। इसके लिए, आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

अगर आपके आधार कार्ड पर 9 से ज़्यादा सिम कार्ड एक्टिव हैं, तो TAFCOP पोर्टल आपको इसके बारे में मैसेज भेजकर जानकारी देगा। इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप 9 से ज़्यादा सिम कार्ड एक्टिव होने पर या अनजान व्यक्ति अगर आपका सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे बंद कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने फ़ोन के मैसेज ऑप्शन में अपना 13 अंकों का CNIC नंबर बिना किसी स्थान के लिखें और इसे 668 पर भेजें। आपको PTA से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके नाम पर जारी किसी भी ऑपरेटर के सक्रिय सिम की संख्या बताई जाएगी।

ये भी पढ़ें: Mivi DuoPods i7 केवल 99 रुपये में खरीदने का मौका, ऑफर सीमित जल्दी करें…

TAFCOP क्या है?
TAFCOP का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है। संचार साथी पोर्टल के माध्यम से इस सुविधा को एक्सेस किया जा सकता है। यह मोबाइल यूजर्स को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्रदान करता है। TAFCOP मॉड्यूल के जरिए मोबाइल यूजर चेक कर सकते हैं कि उनके नाम पर कितने कनेक्शन लिए गए हैं। साथ ही, यह उन मोबाइल कनेक्शन के बारे में रिपोर्ट करने की सुविधा भी देता है जिनकी या तो आवश्यकता नहीं यानी बंद हो गया है या फिर यूजर द्वारा वह कनेक्शन नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Swiggy In Train: अब IRCTC से भी कर सकेंगे स्विगी से खाना ऑर्डर, जानें पूरा प्रोसेस

शिकायत भी दर्ज करें
अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके नाम से गलत तरीके से सिम कार्ड लिया है, तो फिर रिपोर्ट करना भी आसान है। इसके लिए आपको Sanchar Saathi पोर्टल पर जाना होगा। यहां पर TAFCOP सेक्शन में जाने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर ‘This is not my number’ या फिर ‘Not required’ का विकल्प आएगा। अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं है, तो फिर ‘Report’ बटन पर क्लिक कर रिक्वेस्ट को सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

सिम कार्ड के बारें जानने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  1. सबसे पहले, tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  2. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें।
  3. इसके बाद, आपको एक कैप्चा कोड डालने को कहा जाएगा।
  4. इसके बाद, ‘Validate Captcha’ पर क्लिक करें।
  5. फिर आपको एक OTP रिसीव होगा।
  6. इस ओटीपी को एंटर करें और फिर Login बटन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें: Sharbat Recipes: इफ्तार में शामिल करें ये 4 यूनीक फ्लेवर वाली शरबत

तेजी से बढ़ा है सिम स्वैपिंग
सिम स्वैप का सीधा मतलब सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग में आपके मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है। ऐसे में ठग के पास आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू हो जाता है और इसी का फायदा उठाकर वह आपके नंबर पर ओटीपी मंगाता है और फिर आपके खाते से पैसे उड़ा लेता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।