बिना एप डाउनलोड किए इस आसान-सी ट्रिक से जाने क्रिकेट का लाइव स्कोर

0
697

इन दिनों क्रिकेटप्रेमियों को आईसीसी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का बुखार चढ़ा हुआ है। ऐसे में आपका ऑफिस या लाइट का चले जाना आपके मैच का मजा किरकिरा कर सकते है। लेकिन ऐसी कई ट्रिक हैं जिनके जरिए यूजर बिना कोई एप डाउनलोड किए ऑफिस में काम करते हुए भी लाइव स्कोर पर नजर रख सकते हैं।

क्रोम एक्सटेंशन से पाएं स्कोर नोटिफिकेशन
यूजर के काम को आसान बनाने के लिए गूगल क्रोम पर कई तरह के एक्सटेंशन मौजूद हैं। अगर आप ऑफिस में काम करते हुए क्रिकेट के लाइव स्कोर पर नजर रखना चाहते हैं तो गूगल क्रोम से ESPN Cricinfo, Cricbuzz और Yahoo! Cricket जैसे एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं। ये एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद कंप्यूटर पर नोटिफिकेशन के रूप में लाइव स्कोर का अपडेट मिलता रहेगा। एक्सटेंशन डाउनलोड करने के लिए यूजर को सबसे पहले दाईं तरफ ऊपर नजर आ रहे तीन बिन्दुओं (मेन्यू) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘मोर टूल’ पर क्लिक कर एक्सटेंशन में जाएं। अब डिस्प्ले पर जो नई विंडो खुलेगी उसमें नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद अंत में ‘गेट मोर एक्सटेंशन’ पर क्लिक करें। अब बाईं तरफ ऊपर ‘सर्च द स्टोर’ वाले बॉक्स में अपने पसंदीदा एक्सटेंशन का नाम टाइप कर एंटर का बटन दबाएं। एक्सटेंशन डाउनलोड होने के बाद यूजर को क्रिकेट स्कोर की जानकारी खुद-ब-खुद मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें: कौन सी खबर है फर्जी, बताएगा वीचैट का ये फीचर

लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो देखें
अगर यूजर लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग विडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए यूजर को वेब ब्राउजर के सर्च बार में starsports.com  टाइप करना होगा। हालांकि ये स्ट्रीमिंग यूजर को हॉटस्टार पर दिखेगी। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए पहले इस तरह की कई वेबसाइट थी लेकिन टेलीकम्यूनिकेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिबंधित करने के बाद अब कुछ चुनिंदा कंपनियों के पास ही यह अधिकार है।

 ये भी पढ़ें: 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

वेब रिजल्ट में देखें लाइव स्कोर
भारत में क्रिकेट को गंभीरता से लेते हुए गूगल ने अब अपने सर्चिंग रिजल्ट में लाइव स्कोर कार्ड को जोड़ दिया है। यूजर को अब सिर्फ सर्च बार में जाकर  cricket score टाइप करना है। एंटर का बटन दबाते ही डिस्प्ले पर क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इतना ही नहीं लाइव स्कोर के साथ आपको अन्य मैचों के शेड्यूल और क्रिकेट रीकैप भी यहीं आसानी से मिल जाएंगे। शेड्यूल में यूजर आगे होने वाले मुकाबलों की पूरी सूची आसानी से देख पाएंगे।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)