कारगिल दिवस पर वायुसेना ने बनाया अभिनंदन का वीडियो गेम, जानिए कैसे करें डाउनलोड

975

टेक डेस्क: कल 26 जुलाई को कारगिल दिवस (Kargil Diwas) है ऐसे में भारतीय वायुसेना ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक वीडियो गेम लॉन्च किया है। ये थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन इस गेम की चर्चा सोशल मीडिया के एक कोने पर खूब देखी जा रही है। दरअसल, ये वीडियो गेम विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) की वजह से चर्चा में है।

हाल ही में वायुसेना ने एक वीडियो गेम बनाया है जिसके मेन कैरेक्ट में विंग कमांडर अभिनंदन की झलक दिख रही है। हो सकता है ये गेम अभिनंदन के शौर्य और वीरता पर आधारित हो। हालांकि ये वीडियो गेम कारगिल दिवस पर नहीं बल्कि इसे 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह वीडियो गेम मोबाइल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड और IOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें: अभिनंदन की तस्वीर लगाकर बोला पाकिस्तान-‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बना दे’

ये भी पढ़ें: Video: कारगिल जंग के वो अंतिम खत, जो शहीदों ने जंग के मैदान से अपनों को लिखें

क्या है गेम में खास-
इस गेम में मुख्य कैरेक्टर को विंग कमांडर अभिनंदन की तैयार किया है। इस गेम में काफी चैलेंच हैं जिससे पूरा करने में यूजर्स को काफी रोमांच से भर देगा। इसके अलावा इस गेम में मिग-21 लड़ाकू विमान, मिग-29, सुखोई 30 MKI और मिराज-2000 को भी शामिल किया गया है। इस गेम के लेवल कितने हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं लेकिन इस गेम की जानकारी वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दी है।

देखें वीडियो-


ये भी पढ़ें:
तीन तलाक बिल पास, सांसद के बिगड़े बोल-इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट, इसे जन्मों का साथी मत बनाओं
आयुष्मान में फर्जीवाड़े ऐसे कि ‘पुरुषों के गर्भाशय’ निकाले
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम पर लगा 7-8 महिलाओं से ‘अफेयर’ का आरोप, चैट हुई लीक

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं