अब RIL देगा 1000 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ 4जी फोन

0
603

रिलायंस Jio के बाद अब भारत में 4जी सुविधा से लैस फीचर फोन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। जिसका उद्देश्य करोड़ों लोगों का आकर्षित करना है, ताकि वह सस्ती कीमत वाले फोन में भी रिलायंस जियो का सिम चला पाएं। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1000 रुपए तक हो सकती है। इसके आलावा फोन के साथ अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL का यह स्मार्टफोन VoLTE (वॉयस ऑवर एलटीई) तकनीक से भी लैस होगा। यह फोन गांव व दूर-दराज के उन इलाकों में रहने वाले लोगों को खासतौर पर आकर्षित करेगा जो फोन का इस्तेमाल अधिकतर कॉलिंग के लिए ही करते हैं।

ये होंगे फीचर-

  • कीमत मात्र-1000 रूपये
  • Spreadtrum 9820 प्रोसेसर
  • कैमरा, वाईफाई, ब्लूटूथ
  • 4g

भारत में 2जी फीचर फोन का बाजार अभी भी काफी बड़ा है। देश के 1 अरब मोबाइल फोन उपभोक्ताओं में से 65 फीसदी लोग अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन करीब 3000 रुपए कीमत में मिल रहा है, जिस वजह से फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इसे नहीं खरीदना चाहेंगे।

बता दें कि 5 सितंबर को अपनी सर्विस कमर्शियली शुरू करने के बाद रिलायंस जियो ने अब तक 2.5 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय कहा था कि उनका लक्ष्य कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स बनाने का है। यह टारगेट टेलिकॉम सेक्टर की अग्रणी कंपनी भारती एयरटेल के 26 करोड़ ग्राहकों का तकरीबन 38 फीसदी है।