Jio ने लॉन्च किया मात्र 2000 रुपये में 4G फोन, ये हैं खास चार स्मार्ट फीचर्स

445

रिलायंस जियो ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में एक नया फीचर फोन ‘जियोफोन प्राइमा 4जी’ (Jio Phone Prima) लॉन्च किया है। जियो फोन प्राइमा 4G की खासियत की बात करें तो इसमें 1800mAh की बैटरी और 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इसे कंपनी ने 2,599 रुपये में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: OnePlus Open के पहले फोल्डेबल फोन की फर्स्ट सेल शुरु, मिल रहे हैं कई बेहतर ऑफर्स

‘जियोफोन प्राइमा 4जी के फीचर्स-स्पेसिफिकेशंस

  • Jio Phone Prima 4G में 2.4 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 320×240 पिक्सल है।
  • यह KaiOS पर काम करता है. ARM Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM, 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज है।
  • इस फोन में यूजर्स को YouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn व JioNews कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।
  • फोन में WhatsApp, Jiochat व Facebook जैसी सोशल मीडिया ऐप्स का भी यूज कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसमें JioPay ऐप भी है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3MP का कैमरा है।
  • फोन में FM Radio का सपोर्ट मिलता है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक है।

ये भी पढ़ें: Crossbeats ने लॉन्च की भारत की पहली ChatGPT स्मार्ट वॉच, जानें क्या हैं खास फीचर्स

आपको बता दें, एंड्रॉएड और iOS की तुलना में KaiOS पर कई ऐप्स अवेलेबल नहीं है, लेकिन यह कुछ लोकप्रिय ऐप्स जैसे वॉट्सऐप, यू-ट्यूब, गूगल मैप्स और फेसबुक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियोचैट जैसे कुछ जियो ऐप्स भी मिलते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।