कार के लिए Jio Motive डिवाइस लॉन्च, एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ

जियोमोटिव एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, जिसे इंस्टॉल करने के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो मोटिव को कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट करना होता है, जो अधिकांश व्हीकल में स्टीयरिंग व्हील के नीचे होता है।

0
311

रिलायंस जियो ने ट्रेडिशनल कारों को स्मार्ट बनाने के लिए ‘जियो मोटिव’ (Jio Motive) लॉन्च किया है। इस डिवाइस में रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ और एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। लॉन्च के साथ ही जियो मोटिव कंपनी की ऑफिशियल ई कॉमर्स वेबसाइट और अन्य ई कॉमर्स वेबसाइट पर अवेलेबल हो गया है।

यह डिवाइस केवल जियो की ई-सिम के साथ के साथ काम करता है। हालांकि, इसके लिए अलग से सिम खरीद कर उसमें रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके एग्जिस्टिंग जियो सिम के प्लान पर ही यह डिवाइस काम करेगा। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको ₹4,999 में मिलेगा।

जियोमोटिव का यूज कैसे करें ?
जियोमोटिव एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, जिसे इंस्टॉल करने के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो मोटिव को कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट करना होता है, जो अधिकांश व्हीकल में स्टीयरिंग व्हील के नीचे होता है। कोई भी इसे अपनी कार से कनेक्ट करके यूज कर सकता है। पढ़ें पॉइंट में इंस्टॉलेशन प्रोसेस 

  • एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर्स एपल ऐप स्टोर से जियोथिंग्स ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने Jio नंबर के जरिए जियोथिंग्स ऐप में लॉगिन या साइनअप करें।
  • अब जियो मोटिव को चूज करके ऐप में डिवाइस का IMEI नंबर एंटर करें और आगे बढ़े पर टैप करें।
  • ऐप में मांगी जा रही आपकी कार के बारे में जानकारी एंटर करें और सेव पर टैप करें।
  • जियो मोटिव को OBD पोर्ट से कनेक्ट करें और फिर गाड़ी को चालू करें।
  • जियो एवरीव्हेयर कनेक्ट नंबर शेयरिंग प्लान के टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें।
  • अब आपके मोबाइल पर सर्विस एक्टिवेशन का कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • डिवाइस एक्टिव करने के लिए अपनी कार को 10 मिनट तक चालू रखें। लगभग 1 घंटे बाद जियोथिंग्स ऐप में आपकी कार का सभी डेटा दिखने लगेगा।

 


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।