Jio, Airtel के बाद VI ने मंहगे किए रिचार्ज, जानिए कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

देश की अन्य दो टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल और जियो ने भी टैरिफ की दरों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है। दोनों के रिचार्ज कल यानी 3 जून से महंगे हो गए हैं।

426

आज 4 जुलाई 2024 से वोडाफोन-आइडिया (VI) का रिचार्ज 20% से ज्यादा महंगा हो गया है। कंपनी ने 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से लागू हो रहा है। वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी अब कीमत बढ़कर 199 रुपए हो गई हैं। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और 100SMS रोजाना का प्लान बेनिफिट मिल रहा था।

ये ही नहीं, वोडाफोन आइडिया का एनुअल प्लान की कीमत 2899 रुपये है। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद इसके दाम 3499 रुपये है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं।

VI के प्रीपेड प्लान्स की कीमतें

मौजूदा प्लान (रुपये) नई कीमत (रुपये) वैलिडिटी (दिन में) डेटा
179 रुपये 199 रुपये 28 दिन कुल 2GB
459 रुपये 509 रुपये 84 दिन कुल 6GB
1799 रुपये 1999 रुपये 365 दिन कुल 24GB
269 रुपये 299 रुपये 28 दिन 1GB प्रतिदिन
299 रुपये 349 रुपये 28 दिन 1.5GB प्रतिदिन
319 रुपये 379 रुपये 30 दिन 2GB प्रतिदिन
479 रुपये 579 रुपये 56 दिन 1.5GB प्रतिदिन
539 रुपये 649 रुपये 56 दिन 2GB प्रतिदिन
719 रुपये 859 रुपये 84 दिन 1.5GB प्रतिदिन
839 रुपये 979 रुपये 84 दिन 2GB प्रतिदिन

जियो और एयरटेल के प्लान 25 प्रतिशत तक मंहगे
देश की अन्य दो टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल और जियो ने भी टैरिफ की दरों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है। दोनों के रिचार्ज कल यानी 3 जून से महंगे हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को इसमें बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब जियो का 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए का हो गया है।

Airtel प्रीपेड प्लान

 प्रीपेड प्लान्स पुरानी कीमत(रुपये)  वैलिडिटी(दिन)  बेनिफिट्स नई कीमत(रुपये) 
अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग  179 28 2GB डेटा 199
455 84 6GB डेटा 509
1799 365 24GB डेटा 1999
डेली डेटा बेनिफिट्स 265 28 1GB डेटा डेली 299
299 28 1.5GB डेटा डेली 349
359 28 2.5GB डेली डेटा 409
399 28 3GB डेली डेटा 449
डेटा एड ऑन प्लान 19 1 दिन 1 GB 22
29 1 दिन 2GB 33
65 वर्तमान प्लान वैलिडिटी 4GB 77
पोस्टपेड प्लान मंथली टैरिफ बेनिफिट्स नई कीमत
399 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 499
499 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 12 महीने, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन 6 महीने 549
599 परिवार के लिए 2 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 699
999 परिवार के लिए 4 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 1199

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलता है।

जियो के प्लान की कीमत

प्रीपेड प्लान पुरानी कीमत वैलिडिटी  बेनिफिट्स नई कीमत 
मंथली प्लान 155 28 2GB  डेटा 189
209 28 1GB डेली डेटा 249
239 28 1.5GB डेली डेटा 299
299 28 2GB डेली डेटा 349
349 28 2.5GB डेली डेटा 399
399 28 3GB डेली डेटा 449
दो महीने के प्लान 479 56 1.5GB डेली डेटा 579
533 56 2GB डेली डेटा 629
3 महीने के प्लान 395 84 6GB 479
666 84 1.5GB डेली डेटा 799
719 84 2GB डेली डेटा 859
999 84 3GB डेली डेटा 1199
सालाना प्लान 1559 336 24GB 1899
2999 365 2.5GB डेली डेटा 3599
डेटा एड ऑन  प्लान 15 बेसिक प्लान 1GB 19
25 बेसिक प्लान 2GB 29
61 बेसिक प्लान 6GB 69
पोस्टपेड प्लान पुरानी कीमत
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
नई कीमत
299 Bill साइकिल 30GB 349
  349 Bill साइकिल 75GB 449

आपको बता दें, इससे पहले देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था। वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 2019 में 20-40% तक दाम बढ़ाए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।