सोचिए, यदि आपके कार की टायर सुनसान जगह पर पंचर हो जाए और अपने आप ठीक भी हो जाए तो कैसे होगा। सुनने में यह थोड़ा फिल्मी मामला लगता है कि लेकिन अब यह सच हो गया है। K Tyre (जेके टायर) ने भारत में चार-पहिया वाहनों के लिए पंचर रेजिस्टेंस रेंज के टायरों को लॉन्च करने का एलान किया है। नए ‘पंचर गार्ड टायर’ कारों के लिए पेश किए गए हैं।
खास तौर पर इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि नए टायरों में टायर के अंदर इस इनर कोटिंग को उसके एक ऑटोमैटिक प्रक्रिया के जरिए डाला किया गया है। यह इनर कोटिंग टायर पंक्चर की स्थिति में हवा के बाहर निकलने को कम करने में मदद करता है।
खुद हो जाएगी मरम्मत
जेके टायर ने एक जारी कर बताया है कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ इसके टायर, कील या 6.0 मिमी डायमीटर तक की अन्य नुकीली चीजों की वजह से चलने वाले क्षेत्र में कई पंचर की तुरंत मरम्मत कर सकते हैं।