iVoomi iV505 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए

0
795

गैजेट्स डेस्क: iVoomi नाम की चीनी कंपनी ने भारत में अपना कदम रख दिया है। कंपनी ने ग्राहको को अपनी और आकर्षित करने के लिए कम कीमत का स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 3,999 है। अगर बात करें ऑनलाइन फोन खरीदने की तो आप यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से खरीद सकते है।

iVoomi ने कहा कि, हम हाई वेल्यू वाले SmartMe ओएस से लैस अपने नए प्रोडक्ट के साथ भारतीय मार्केट में अपने आप को स्थापित करना चाहते है। हम किफायती दाम में अच्छे फीचर्स देना चाहते हैं। iVoomi iV505 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट है। दोनों सिम 4G VoLTE नेटवर्क जैसे रिलायंस जियो स्पोर्ट करते है। यह फोन गूगल के एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं। iVoomi iV505 स्मार्टफोन में 5-इंच क्वाडएचडी (540×960 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है। इसकी स्पीड को अच्छा रखने के लिए इसमें 1GB की रैम दी गई है।

iVoomi iV505 स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iVoomi iV505 स्मार्टफोन की मेमोरी के बारे में बात करें तो इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। 4G VoLTE के अलावा इस स्मार्टफोन में वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। स्मार्टफोन में फ्लैश चार्जिंग के साथ 3000 mAH की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

कंपनी 4,000 से 10,000 रुपये के बीच चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना भी बना रही है। कंपनी 2019 तक भारतीय मार्केट में रिसर्च और डेवलपमेंट और मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट को स्थापित करना चाहती है। स्मार्टफोन के ज्यादा मांग के वजह से यह फोन शॉपक्लूज के साइट से सोल्ड आउट हो गया है। हालांकि अगली सेल कब होगी मतलब कब स्टॉक में आएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)