सिर्फ 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक भी मिलेगा

0
325

आईटेल ने भारतीय बाजार में अपना एक और एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को लॉन्च कर दिया है। itel A27 में 5.45 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके दोनों सिम के साथ 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

itel A27 की कीमत
itel A27 की कीमत 5,999 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट यानी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। itel A27 को तीन कलर्स क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

itel A27 की स्पेसिफिकेशन
itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 5.45 इंच की FW+ IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। itel A27 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो itel A27 में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। itel A27 में 4000mAh की बैटरी दी गई है।