आपको भी लग गया है Ghibli इमेज का चस्का तो बहुत भारी पड़ेगी ये लापरवाही, जानें कैसे?

184

आजकल सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल (Ghibli Photo) का एक नया क्रेज छाया हुआ है। नेता हों या सेलिब्रिटी, या फिर आम व्यक्ति हर कोई फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी एआई-जनरेटेड घिबली स्टाइल वाली तस्वीरें खूब शेयर कर रहा है। ये देखने में जितना मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। क्या आपने सोचा है कि ये तस्वीरें कहां स्टोर हो रही हैं? क्या इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर बिना सोचे-समझे एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करना सुरक्षित है या नहीं?

कैसे चुराता है एआई आपका डेटा
एआई टेक्नोलॉजी को हल्के में लेने की भूल न करें। बिना सोचे समझे किसी भी एआई प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें अपलोड करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। कुछ समय पहले Clearview AI नाम की एक कंपनी पर बिना इजाजत सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स से करीब 3 अरब से ज्यादा तस्वीरें चुराने का आरोप लगा था. यह डेटा प्राइवेट कंपनियों और पुलिस को बेचा गया।

यही नहीं, मई 2024 में ऑस्ट्रेलिया की Outabox कंपनी का डेटा लीक हुआ, जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के फेशियल स्कैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पते चोरी हो गए. यह डेटा खुलेआम एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया, जिससे हजारों लोग पहचान चोरी और साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए।

आपके चेहरे से कमा रही हैं कंपनियां बिलियन पैसा
अगर आपको लगता है कि एआई से अपनी तस्वीरें जनरेट करवाना केवल मनोरंजन के लिए है, तो आप गलत हैं। Statista की रिपोर्ट के अनुसार, फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का बाजार 2025 तक 5.73 बिलियन डॉलर और 2031 तक 14.55 बिलियन डॉलर का हो सकता है। इसका मतलब है कि कंपनियां आपके चेहरे को पहचानने और उसका उपयोग करने के लिए भारी निवेश कर रही हैं।

मेटा (फेसबुक) और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों पर आरोप लगते रहे हैं कि वे यूजर्स की तस्वीरों का उपयोग अपने AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए करती हैं। PimEyes जैसी वेबसाइट्स किसी भी व्यक्ति की फोटो अपलोड करके उसकी पूरी डिजिटल उपस्थिति निकाल सकती हैं। इससे स्टॉकिंग, ब्लैकमेलिंग और साइबर क्राइम के मामले बढ़ सकते हैं।आपकी तस्वीर का इस्तेमाल आपकी जानकारी के बिना, गलत उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

अबतक घिबली स्टाइल से कितने की हुई कमाई
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घिबली ट्रेंड की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग अब इस प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं कि इससे सॉफ्टबैंक ग्रुप के नेतृत्व में निवेशकों से 40 बिलियन डॉलर जुटाए, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन दोगुना होकर 300 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

घिबली क्या है?
Ghibli एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल है, जो आपकी तस्वीरों को Studio Ghibli की क्लासिक एनीमेशन स्टाइल में बदलने की क्षमता रखता है। यह टूल डीप लर्निंग और इमेज प्रॉसेसिंग तकनीकों का इस्तेमाल करके आपकी तस्वीरों को री-क्रिएट करता है, ताकि वे किसी घिबली फिल्म के सीन जैसी दिखें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।