IQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

लॉन्चिंग के साथ ही आईक्यू नियो 9 प्रो के दो वैरिएंट (8GB +256GB और 12GB + 256GB) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में अवेलेबल हो गया है।

274

IQOO Neo 9 Pro: चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू ने आज यानी 22 फरवरी को भारत में ‘iQoo नियो 9 प्रो’स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹33,999, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹36,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹38,999 रखी है।

लॉन्चिंग के साथ ही आईक्यू नियो 9 प्रो के दो वैरिएंट (8GB +256GB और 12GB + 256GB) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में अवेलेबल हो गया है। दोनों वैरिएंट के बायर्स को कंपनी HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। जबकि, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला शुरुआती वैरिएंट 21 मार्च से अवेलेबल होगा।

आईक्यू नियो 9 प्रो : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : आईक्यू नियो 9 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 3000 निड्स की पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 पिक्सल का रेजोल्युशन मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है।

  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wifi 7, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।