इस तारिख के बाद इन स्मार्टफोन्स पर एक साल तक मिलेगी रिलायंस Jio की फ्री सर्विस

222

एप्पल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए रिलायंस जियो ने एक नया ऑफर दिया है। एप्पल यूजर्स एक साल तक फ्री कॉलिंग और सस्ते इंटरनेट का मजा उठा सकेंगे। अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन 6 तथा 7 पर मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो एक साल तक 1,499 रुपए का पैक फ्री देगी। जियो ने एप्पल के साथ करार किया है, जिसके तहत यह सुविधा दी जाएगी।

जियो ने बताया कि रिलायंस रिटेल स्टोर और एप्पल के अधिकृत स्टोर से इस साल 31 दिसंबर तक नया आईफोन 6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस तथा शुक्रवार से भारत में लांच हुए आईफोन 7 और 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ऑफर के एक साल की अवधि 01 जनवरी 2017 से शुरू होगी। बता दें कि अभी इस सुविधा का लाभ सभी जियो यूजर्स 31 दिंसबर 2016 तक उठा सकेंगे। लेकिन इस ऑफर के तहत जो भी आईफोन खरीदेगा उसे करीब 15 महीने तक रिलायंस जियो के ऑफर का लाभ मिलेगा।