iPhone SE 4 के लॉन्च के बारे में कई दिनों की अटकलों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि एक ऑफिशियल डेट सामने आ गई है। हालांकि पूरी तरह से साफ अभी भी नहीं है लेकिन एपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को एक X पोस्ट में 19 फरवरी को एक प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है। कुक ने अपने ट्वीट में कहा कि अगले हफ्ते एपल फैमिली में एक नया मेंबर आएगा। उन्होंने कहा, ‘फैमिली के नए मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।’
इसी के साथ अटकले तेज हैं कि आखिर एप्पल अब नया क्या लाने वाला है? बता दें, कंपनी ने सात सेकंड के प्रमोशनल क्लिप भी शेयर किया है। हालांकि, सीईओ ने एक मेटैलिक एपल लोगो के अलावा और कोई डिटेल्स ऑफर नहीं की, जिसके चारों ओर एक चमकदार रिंग है। ये अभी भी साफ नहीं है कि ये नया डिवाइस एपल फैमिली के किस हिस्से का होगा।
Apple teases special announcement on February 19 👀 pic.twitter.com/HsCQ1g5z0d
— Apple Hub (@theapplehub) February 13, 2025
पिछले दिनों से चर्चा है कि एप्पल iPhone SE 4 लगभग तीन साल बाद बाजार में आएगा। रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो, नए स्मार्टफोन में इसके प्रोसेसर और डिजाइन में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। अब तक, कई रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि iPhone SE 4 में iPhone 14 जैसा डिजाइन हो सकता है, जिसमें कॉर्नर में चारों ओर फ्लैट रेल्स और एक नॉच के साथ बड़ा 6.1-इंच डिस्प्ले होगा। मौजूदा थर्ड जनरेशन के iPhone SE में 4.7 इंच का छोटा डिस्प्ले है ऐसे में इससे बड़ा डिस्प्ले वाकई में एक बड़ा अपडेट होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।