अब आम आदमी की जेब में होगा Iphone, महज 1700 रुपए में

419

Iphone का नाम सुनते ही आप खिलने लगते है और ऐसे में अगर आपका ये सपना पूरा हो जाए तो कैसा रहेंगा। Iphone 7 कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता। भारत में भी Iphone 7 जल्द ही लॉंच होने वाला है।

भारत में Iphone की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि एप्पल अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध करने की सोच रही है। जिससे आम ग्राहक को महज 1700 रुपए की आसान किस्तों में Iphone 7 मिल जाएगा।