iPhone 16 से कितना अलग होगा iPhone 17 Pro Max? जानें फीचर और कीमत

0
313

Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च करने की घोषणा की है। इस बीच iPhone 16 Pro से जुड़ी कई तस्वीरें लीक होने की खबर है। iPhone 16 Pro के इस नए कलर वाले मॉडल को Desert Titanium नाम दिया जा सकता है, जो पिछले साल आए Blue Titanium को रिप्लेस करेगा। इसके अलावा कंपनी White Titanium, Black Titanium और Natural Titanium कलर में इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है।

ये ही नहीं iphone17 के लॉन्च होने की बात भी कही गई है। बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे तगड़ा फोन हो सकता है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने iPhone 17 Pro Max के रैम समेत कई अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 की धांसू एंट्री के बीच, धड़ाम से गिरी आईफोन 13, 14, 15 की कीमतें, जानें कहां से खरीदें?

मिंग-ची-कुओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max के बारे में जानकारी शेयर की है। इस फोन में 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस सीरीज के अन्य मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 में 8 जीबी रैम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: iPhone फीचर वाला स्मार्ट फोन, 6 हजार से कम कीमत में.. चीनी ब्रांड ने भारत में किया लॉन्च

इस प्रो मैक्स मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा रैम मिल सकता है। iPhone 17 Pro Max को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस नए आईफोन मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का यूज होगा।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

बता दें कि इस साल 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 16 Pro Max का अपग्रेड वर्जन iPhone 17 Pro Max होगा। ये प्रीमियम फोन iOS 19 और ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी है।

क्या होगी iphone16 की कीमत
Apple Hub ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज़ की कीमतें लीक की हैं। यह बताता है कि iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग रु. 67,100) हो सकती है। iPhone 16 Plus, जिसमें बड़ा डिस्प्ले है, की कीमत $899 (लगभग रु. 75,500) होने की संभावना है।

iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग रु. 92,300) होने की संभावना है। इस बीच, अल्ट्रा-प्रीमियम iPhone 16 Pro Max की शुरुआत उसी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए $1,199 (लगभग रु. 1,00,700) से होने की बात कही गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।