Apple Event: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

0
95

Apple के ‘इट्स ग्लोटाइम’ इंवेट  में iPhone 16 सीरीज के तहत चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro max शामिल हैं। इसके अलावा इस इवेंट में एपल ने एयरपॉड्स 2, एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स मैक्स भी लॉन्च किए है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, और डेजर्ट टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध होंगे।

ये फोन 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये होगी। वहीं बात करें, iPhone 16 Pro की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $999 (लगभग ₹84,000) से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro Max 256GB के लिए $1,199 (लगभग ₹1,00,700) से शुरू होती है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। Super Retina XDR OLED डिस्प्ले हैं, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट (ProMotion), 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Apple का  सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन शामिल है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डुअल सिम का सपोर्ट है। दोनों में iOS 18 है और 3nm A18 Pro चिप है। दोनों फोन iOS 18.1 के रोलआउट के बाद Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट करेंगे।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कैमरा
iPhone 16 Pro में 48 MP फ्यूजन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP 5X टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसमें 4K120 फ्रेम पर सेकंड के साथ सिनेमैटिक स्लो मोशन भी है। iPhone 16 Pro में चार स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक भी हैं। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ज़्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए Spatial Audio का भी सपोर्ट दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।