iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, यहां जानें हर मॉडल की कीमत और फीचर्स

आईफोन 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप मिलता है इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।

0
467

Apple ने अपने नए iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को iPhone 15 सीरीज के लिए 6.1-इंच और 6.7-इंच साइज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही डिस्प्ले में पहले से भी ज्यादा ब्राइटनेस भी मिलेगी। iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें सेंसर शिफ्ट फीचर और 2X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, नए फोन्स में ट्रू-डेफ्थ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन्स में हाई परफॉर्मेंस A16 Bionic प्रोसेसर भी दिया गया है।

यही प्रोसेसर पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में भी दिया गया था। इसे पहले से बेहतर बैटरी भी मिलेगी। इस बार नए आईफोन्स के साथ सैटेलाईट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा है, जिसे 2 साल के लिए मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से इमरजेंसी में बिना इंटरनेट और सेल्युलर नेटवर्क के लोकल अथोरिटी से मदद ली जा सकती है।

आईफोन्स की कीमत
नई iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर भारत में कीमत 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 899 डॉलर भारत में कीमत 89,900 रुपये है। पांच कलर ऑप्शन- पिंक, ब्लू, वाईट, ब्लैक और ग्रीन में खरीद सकते हैं। Apple iPhone 15 Pro 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 999 डॉलर, भारत में कीमत 1,34,900 रुपये और Apple iPhone 15 Pro max 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 1199 डॉलर, भारत में कीमत 1,59,900 रुपये है।

ये भी पढ़ें: Apple ने आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

आईफोन्स के कैमरे कमाल-
आईफोन 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप मिलता है इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके साथ यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको दूसरे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: आ गया UPI ATM अब बिना कार्ड के निकालें कैश, जानिए कैसे और कहां मिलेगी सुविधा?

Apple iPhone 15 Pro और Pro Max की बात की जाएं तो इनमें भी 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूमिंग फीचर मिलेगा। साथ में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा भी होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।