आज रात 10 बजे इन iPhone के लिए आ रहा है नया iOS 18, जानें क्या होंगे फीचर्स

0
215

एपल (Apple) ने आज यानी 16 सितंबर को आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 सॉफ्टवेयर (IPhone IOS 18) अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। भारतीय आईफोन यूजर्स को यह अपडेट आज रात 10:30 बजे से मिलेगा। कंपनी ने इस साल जून में WWDC इवेंट में इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी। शुरुआती अपडेट में एपल इंटेलिजेंस का अपडेट नहीं मिलेगा।

एपल इंटेलिजेंस का अपडेट लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज और आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में आएगा। iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट के इस अपडेट में यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, लॉक स्कीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन, टेक्स्ट इफेक्ट और लॉक एंड हाइड ऐप्स सहित कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।

क्या-क्या होंगे iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट के फायदें
1. इस फीचर के जरिए यूजर्स एप के आईकन को कहीं भी रख सकते हैं। एप के आईकन को डॉर्क कलर में करने के साथ टेक्स्ट के बिना आइकन को बड़ा करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

2. iOS 18 अपडेट में आईफोन यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स टाइम सिलेक्ट करके अपना मैसेज लिखने के बाद उसे सैंड कर देंगे, जो सिलेक्टेड टाइम पर मैसेज रिसीवर के पास पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 ने गिराई iPhone 15 की कीमत, खरीदने का है सबसे अच्छा मौका, जानें ऑफर्स

3. ​​​​​​​iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को एप्स लॉक करने और एप्स को हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा। एप्स को लॉक और हाइड करने के लिए यूजर्स फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

4. अपडेट के बाद यूजर्स टेक्स्ट सिलेक्ट करके उसमें इफेक्ट डाल सकेंगे। उस इफेक्ट के साथ यूजर्स मैसेज भी भेज सकेंगे। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के साथ बेहतर मैसेजिंग के लिए RCS सपोर्ट भी मिलेगा।

5. iOS 18 में एपल फोटो एप को अपडेट कर रहा है, जिसमें कई नए फीचर्स एड होंगे। इसमें फोटो लाइब्रेरी को एक साथ देखा जा सकेगा। आप थीम के हिसाब से भी अपनी फोटोस देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Apple Event: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

इन फोन के साथ चलेगा iOS 18
-आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro, आईफोन 16 Pro Max
-आईफोन 15, आईफोन 15 Plus, आईफोन 15 Pro, आईफोन 15 Pro Max
-आईफोन 14, आईफोन 14 Plus, आईफोन 14 Pro, आईफोन 14 Pro Max
-आईफोन 13, आईफोन 13 mini, आईफोन 13 Pro, आईफोन 13 Pro Max
-आईफोन 12, आईफोन 12 mini, आईफोन 12 Pro, आईफोन 12 Pro Max
-आईफोन 11, आईफोन 11 Pro, आईफोन 11 Pro Max
-आईफोन SE (2nd generation), आईफोन SE (3rd generation)

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Series के अलावा Apple के Airpods ने मचाई धूम, जानें कीमत और फीचर्स

iOS 18 अपडेट कैसे डाउनलोड करें 

  • सबसे पहले अपने iPhone की “Settings” ऐप में जाएं।
  • इसके बाद “General” खोजें और “Software update” पर टैप करें।
  • अब iOS 18 अपडेट के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  • डिवाइस को iOS 18 अपडेट को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने में लगभग 30 से 60 मिनट का समय लगेगा।
  • डाउनलोड के बाद, अपने iPhone को अपनी पसंद और उपयोगिता के अनुसार कस्टमाइज़ करें।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 की धांसू एंट्री के बीच, धड़ाम से गिरी आईफोन 13, 14, 15 की कीमतें, जानें कहां से खरीदें?

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

iOS 18 अपडेट से पहले लें बैकअप
किसी भी बड़े सिस्टम अपडेट से पहले एक जरूरी चीज करना बिलकुल न भूलें, और वो है iPhone का बैकअप लेना। इंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान कुछ गड़बड़ी होने से आपका सारा डेटा खत्म हो सकता है। अपडेट उपलब्ध होने के बाद आप अपने डिवाइस को वाईफाई से कनेक्ट करें। सुनिश्चित करें कि कनेक्टिविटी खराब न हो। इसी तरह, सुनिश्चित करें कि आपका iPhone पूरी तरह चार्ज है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।