Intex ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 4G VoLTE स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

0
244

गैजेट्स डेस्क: Intex  ने हाल ही में अपना Aqua Trend Lite लांच किया है। फोन की खास बात इसकी हाई ऑडियो क्वालिटी है। इसमें हाई ग्रेड साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन की कीमत 5,690 रुपए रखी गई है। यह फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है और शैंपेन कलर में लॉन्च किया गया है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्केडे ने एक बयान में कहा, “इस डिवाइस में पहली बार मेगा साउंड स्पीकर फीचर्स लाया गया है, जो म्यूजिक का आनंद बढ़ा देता है और साफ आवाज सुनाता है।”

क्या है खास:

‘एक्वा ट्रेंड लाइट’ स्मार्टफोन में 5 इंच (480×854 पिक्सल) FWVGA TN डिस्प्ले है और यह 1.25 गीगाहर्ट्ज MediaTek MT6737M क्वैड कोर प्रोसेसर से चलता है। इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ड्यूअल एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

एक्वा स्ट्रांग 5.1+ के फीचर्स: इससे पहले कंपनी इसी महीने एक्वा स्ट्रांग 5.1+ फोन लॉन्च कर चुकी है। इसमें 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रिजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इसमें 1.3GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है । साथ ही इसमें 1GB की रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी मेमोरी को 64GB तक बढ़ाया जा सकते है।

इसके अलावा फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आया है और यह गूगल के एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, GPS आदि है। इसमें 2600mAh की बैटरी है। आपको बता दें एक्वा सीरीज में इंटेक्स हाल ही में इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग, इंटेक्स टर्बो सेल्फी प्लस समेत कई स्मार्टफोन लाॅन्च कर चुकी है।

इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)