टेलीकॉम कंपनियों से Idea की जंग, बाजार में उतारा सबसे सस्ता प्लान, जानिए क्या है खास

IDEA ने अपने 499 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये के प्लान्स में बदलाव किया है और 399 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 125 जीबी तक डेटा मिलता है। 

0
623

टेक डेस्क: रिलायंस जियो से लगातार टेलीकॉम कंपनियों को मिल रही चुनौतियों के बीच में IDEA ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है। आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स ऑफर किए हैं। IDEA ने अपने 499 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये के प्लान्स में बदलाव किया है और 399 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 125 जीबी तक डेटा मिलता है।

आइडिया के इस बड़े बदलाव के पीछे की कहानी जानकर जियो को समझ रहे हैं, अभी हाल ही में जियो ने अपने 2 साल पूरे किए है। इस मौके पर जियो अपने ग्राहकों को 100 रूपये में 4G हाइस्पीड डाटा के साथ अन्य कॉल की सुविधाएं भी दी है, बस इसी तरह अन्य जियो के सस्ते प्लान कई कंपनियों के लिए सरदर्द बन चुके हैं। ऐसे में जहां वोडाफोन और एयरटेल के बड़े बदलाव के बाद अब आइडिया ने भी अपने प्लान्स में बदलाव किया है। जानिए सभी नई प्लान्स के बारें में यहां…

Idea प्लान 399 रूपये-
नए 399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग ग्राहकों को दी जाएंगी, इसके साथ इंटरनेट की इस्तेमाल करने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। ग्राहकों को 100 एसएमएस भी हर रोज ऑफर किए जाते हैं। आइडिया के पुराने 389 रुपये वाले प्लान में 200 जीबी की रोलओवर लिमिट के साथ 20 जीबी डेटा दिया जा रहा था।

Idea प्लान 499 रुपये
इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता है। इससे पहले इस प्लान में 40 जीबी डेटा मिलता था। इसके अलावा, यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं। वहीं 999 रुपये वाले प्लान में सभी सुविधाओं के साथ 100जीबी इंटरनेट इस्तेमाल करने को दिया जाता था। इससे पहले इस प्लान में 80 जीबी डेटा मिलता था। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर रोज के हिसाब से दिए जा रहे हैं।

Idea प्लान 1,299 रूपये 
1,299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी डेटा मिलता है, पहले इस प्लान में 100 जीबी डेटा मिलता था। ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं। इसके अलावा Idea पोस्टपेड ग्राहकों के 12 महीने के लिए आइडिया म्यूजिक, मूवी आदि सुविधाओं के लिए फ्री एक्सेस की सुविधा भी दे रहा है।

अब अगर आप जियो की धीमी पड़ चुकी स्पीड से परेशान है तो आपको आइडिया जैसी कंपनी के ग्राहक बन इन सस्ते ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। विकल्प आपके हाथ में है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं