गैजेट्स डेस्क: iBall कंपनी ने एक नया टैबलेट इंडिया में लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 8,999 रुपए रखी है। कंपनी ने टैबलेट का नाम iBall Slide Brisk 4G2 रखा है। यह नया 7-इंच का टैबलेट 4G VoLTE के साथ आता है और कोबाल्ट ब्लू कलर में आता है।
iBall टेबल में क्या है खास
- टैबलेट में ड्यलू सिम के साथ ही 4G VoLTE सपोर्ट करता है।
- यह 64-बिट के क्वाॅड कोर प्रोसेसर पर चलता है और 3GB रैम के साथ आता है।
- बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली T720 GPU भी है।
- यह टैबलेट एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आॅपरेटिंस सिस्टम पर चलता है।
- इसमें कैमरा 5 मेगापिक्सल का आॅटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है।
- 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
iBall ने पहले Andi Uddaan लाॅन्च किया था जो महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SOS बटन के साथ आया था। पिछले साल कंपनी विंडोज 10 पर चलने वाला लैपटाॅप CompBook भी मात्र 9,999 रुपए की कीमत में लाॅन्च कर चुकी है। यह देश में सबसे किफायती लैपटाॅप था।
- 5000 से भी सस्ते हैं ये 4G स्मार्टफोन, जानिए इनमें और क्या है खास
- क्योसेरा ने लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन जिसे साबुन से धो सकते हैं, देखें वीडियो