HTC ने लॉन्च किए U19e और डिजायर 19+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

0
796

टेक डेस्क: ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी HTC ने लंबे समय बाद अपने दो नए स्मार्टफोन U19e और डिजायर 19+ लॉन्च किए हैं। U19e की कीमत TWD 14,900 (करीब 33,000 रुपए) और डिजाइर 19+ की कीमत TWD 9,990 (करीब 22,100 रुपए) से शुरू है। इन फोन को ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, U19e स्मार्टफोन के फीचर्स कुछ इस तरह है। जिसमें 6-इंच की फुल HD+ OLED स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका डिस्प्ले रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6GB रैम दी है।

इसमें 128GB का स्टोरेज दिया है। इसमें 12 मेगापिक्सल (अपरचर f/1.8) और 20 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.6) का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, इसमें 24+2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में आईरिस-रिकॉग्नाइजेशन अनलॉक फीचर दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 3930mAh की बैटरी दी है।

डिजाइर 19+ के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच की HD+ स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका डिस्प्ले रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम दी है। इसमें 64GB/128GB का स्टोरेज दिया है।

इसमें 13 मेगापिक्सल (अपरचर f/1.85), 8 मेगापिक्सल (वाइड एंगल) और 5 मेगापिक्सल डेप्थ ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 3930mAh की बैटरी दी है।

ये भी पढ़ें:
रेलवे पुलिस ने पत्रकार के कपड़े उतारे, पीटा, चेहरे पर पेशाब किया, देखें Video
165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहा है ‘वायु’, कई पश्चिमी हिस्सों को खतरा
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं शिखर धवन
पिघलेंते ग्लेशियर और बिगड़ती सेहत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं