Alert: फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

0
568

HP कंपनी ने एक नोटिस जारी कर सूचना दी है कि कंपनी ने मार्च 2013 से अक्टूबर 2016 तक जितने भी लैपटॉप बेचे हैं उनकी बैटरियां वापस मंगवाई है। कंपनी ने फैसला HP लैपटॉप की बैटरी के फटने और जलने की शिकायत पर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने दुनिया भर से 101,000 लैपटॉप की बैटरियां वापस मंगवाने का ऐलान किया।

कन्ज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन की नोटिस में कहा गया है कि HP ने अपने लैपटॉप में लगाए गए 1 लाख से भी ज्यादा लिथियम आयन बैटरी जो पैनासॉनिक के द्वारा बनाई गई है उसे वापस मंगाने का ऐलान किया है। ये बैटरियां एक निश्चित समयावधि के दौरान बनाए गए हैं जो जो ज्यादा गर्म होने से जल और फट जा रही है। HP Compaq, HP ProBook, HP Envy, Compaq Presario और HP Pavillion इन लैपटॉप की बैटरीयां वापस मंगाई गई हैं। इस लिंक पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को फॉलो कर जानें की क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी वापस होगी। अगर आपकी बैटरी वापसी के योग्य है तो तुरंत उसे उपयोग करना बंद कर दें और कंपनी को वापस कर दें।