HP दे रहा है अपने कुछ डिवाइस पर जबरदस्त ऑफर, अभी कीजिए सर्च

0
352

त्योहारों के सीजन में HP इंक ने भारतीय ग्राहकों को अपने कुछ चुनिंदा उत्पादों पर छूट देने की योजना बनाई है। एचपी एनवी और पवेलियन मॉडल के लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को 5,999 रुपये की दो साल की अतिरिक्त ऑनसाइट वारंटी, एक साल का बर्गलरी और थेफ्ट इंश्योरेंस सात ही 999 रुपये का एक साल का मैकेफी का इंटरनेट सिक्युरिटी सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को 4,999 रुपये का HP का एक टीबी का एक्सटर्नल हार्ड डिस्क मात्र 1,999 रुपये में मिलेगा।

HP इंक के पर्सनल सिस्टम्स के निदेशक केतन पटेल ने कहा, “इस त्योहारी मौसम में हम अपने ग्राहकों को अपने चाहने वालों को तोहफा देने के लिए लेटेस्ट जनरेशन के एचपी नोटबुक व डेस्कटॉप पर अनोखा ऑफर दे रहे हैं।”

त्योहारी मौसम में ग्राहक शॉपर्स स्टॉप के 4,000 रुपये कीमत के गिफ्ट वाउचर या 1,999 रुपये का एचपी का ब्लूटूथ स्पीकर या 1,999 रुपये का हेडसेट में से कोई एक ले सकते हैं। ये ऑफर छह नवंबर तक मान्य हैं।