किसी वीडियो को अगर आप देखते है तो या तो उस पर आपकी उम्र के बारें में पूछा जाता है या फिर This Video is Not Available in Your Country” लिखकर आता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो के error हटाने के ट्रिक्स शेयर किए जा रहे है जो आज हम आपको बताने जा रहा है।
Hola इंस्टॉल करें- होला एक एक्सटेंशन है जो कि मुफ्त में ही IP को बदल देता है और यूजर्स आसानी से इसके जरिए वीडियो देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले होला को डाउनलोड करना होगा, इसे chrome या mozila से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे इंस्टॉल कर मनचाहा वीडियो देख सकते हैं क्योंकि आपका IP बदल जाएगा।
Proxmate और Proxy- इसके जरिए यूजर्स अपने IP एड्रेस को हिडन कर सकते हैं और किसी भी you-tubeवीडियो को देख सकते हैं भले ही वो वीडियो आपके देश में बैन हो। इसके लिए, यूजर्स को proxmate नाम का एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा।
/v/ सिम्बल की जगह यूआरएल में /watch?v को रिप्लेस कर दें-अगर आप ऐसी एरर की वजह से वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो आप कुछ न करें, सिर्फ यूआरएल में /v/ सिम्बल की जगह /watch?v को रिप्लेस कर दें। आप इसके बाद, आसानी से वीडियो देख सकेंगे।
कन्वर्टर टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो को डाउनलोड करें- यह सबसे आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप किसी बैन वीडियो को भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ किसी कन्वर्टर टूल को अपलोड करना होगा।
सूचना: इस तरह की ट्रिक्स से आपके डिवाइस में नुकसान हो सकता है जैसे कि हैकर्स द्वारा आपके निजी डेटा को चुराना या अन्य वायरस का आपके सिस्टम में आना…
ये भी पढ़े: