बस 5 मिनट में ऐसे रिकवर करें मोबाइल से Delete हुईं फोटो और फाइलें

0
671

गैजेट्क डेस्क: स्मार्टफोन्स में आजकल कई सुविधाजनक फीचर आ गए जिनका यूजकर हर कठिन चीज आसान-सी हो चली है। ऐसे में आज भी एक चीज हमें अक्सर दुखी कर देती है, जब हमारे फोन से फोटो या डाटा (फाइलें) डिलीट हो जाता है और हमारे पास रिकवरी करने के लिए कोई उपाय नहीं होता। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक टिप्स लेकर आए हैं। ध्यान से पढ़िए और सेटिंग को याद कर लीजिए।

ये स्टेप करें फॉलो-

  • मोबाइल से डिलीट हुई फोटोज को दोबारा पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में  Android Data Recovery सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना होगा।
  • Android Data Recovery सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने के बाद, इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें और दिए गए ऑप्शन में ‘डेटा रिकवरी’ का ऑप्शन चुनें।
  • अब अपने फोन को सिस्टम से कनेक्ट करना होगा, जिससे सिस्टम आपके मोबाइल का डिलीट हो चुका डेटा/फोटो रिकवर करेगा।

android-data-recovery-0

  • मोबाइल कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फोन का Debagging Mode इनेबल करना होगा,  जैसे ही आप यह प्रोसेस पूरा करेंगे फोन सिस्टम के साथ कनेक्ट हो जाएगा।

usb-debugging-for-samsung

  • अब आप सिस्टम की विंडो में ‘रिकवर’ ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद सभी ऑप्शन को ‘अनटिक’ करके Gallary को टिक करें, जहां से आपको फोटो रिकवर करनी हैं। इसके बाद स्टैण्डर्ड मोड क्लिक करें और नेक्स्ट का ऑप्शन चुनें।

click-allow-to-scan-android

सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका सिस्टम में स्कैनिंग शुरू होगी और डिलीट हो चुकी फाइलों को इंटरनल मेमोरी में सर्च करेगा। स्कैनिंग पूरी होने बाद आपको आपकी गैलरी में फोटो और अन्य डाटा जो डिलीट हो चुका था वो वापस इंस्टाल हुआ दिखाई देगा।

android-data-recovery-2

आपको बता दें 100 प्रतिशत रिकवरी की गांरटी ये साफ्टवेयर नहीं लेता, कभी कभी हो सकता है आपकी किसी फाइल को रिकवर ना कर सकें। ऐसा उसी दौरान होगा जब फाइल ज्यादा हेवी हो जिसका लोड सॉफ्यवेयर ना ले सके। फिलहाल हम आपको ये ही सलाह देंगे एक बार ट्राई करने में कोई बुराई नहीं है।

android-data-recovery-4

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)