इन 2 आसान ट्रिक्स से पढ़ें Whatsapp के बिना खोले सारे मेसेज

1061

टेक डेस्क: अगर आप भी चाहते हैं कि आप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आने वाले किसी मेसेज को पढ़ भी लें और भेजने वाले को इसका पता भी ना चले, तो आज हम आपको इसकी एक कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं। एक तरीका तो ऐसा है कि आपको वॉट्सऐप ओपन करने की जरूरत भी नहीं हैं। ना ही इस ट्रिक में आपको Read Receipts का ऑप्शन बंद करने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में-

ट्रिक्स नम्बर-1
-अगर आप बिना वॉट्सऐप खोले मेसेज पढ़ना चाहते हैं तो आपके वॉट्सऐप का Message Preview ऑप्शन ऑन होना चाहिए।
-इस ऑप्शन के जरिए आप नोटिफिकेशन के जरिए ही मेसेज को पढ़ सकते हैं।
-मेसेज पढ़ने के बाद बिना रिप्लाई करें नोटिफिकेशन हटा देने पर ब्लू टिक नहीं जाएगा।
-अगर आपको वॉट्सऐप मेसेज में क्या लिखा है इसका नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा तो मेसेज प्रीव्यू को ऑन करना पड़ेगा।
-इसके लिए वॉट्सऐप ओपन करके Menu में जाएं।
-फिर Settings में जाएं और Notification पर टैप करें।
-यहां Popup Notification और Use High Priority notifications को ऑन कर लें।

ट्रिक्स नम्बर-2
-अगर आप नोटिफेकशन के जरिए मेसेज नहीं पढ़ पा रहे तो दूसरे तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
-इस दूसरे तरीके में आपको फोन के Airplane मोड का इस्तेमाल करना होगा।
-जब आपको वॉट्सऐप मेसेज मिले तो फोन का Airplane मोड ऑन कर लें।
-अब वॉट्सऐप ओपन करके सारे मेसेज पढ़ लें।
-फिर वॉट्सऐप को बंद कर दें और Airplane मोड ऑफ कर दें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।