Video: बस 2 मिनट में अपने पुराने हैडफोन को बनाएं नया वायरलेस हैडफोन

इसके लिए आपको ये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

480

गैजेट्स डेस्क: आपने सुना होगा वायरलैस हैडफोन्स के बारें में जी हां वहीं जो एपल आईफोन 7 के साथ दिया जा रहा है। ये पहला स्मार्टफोन है। जिसे 2016 में एपल ने जारी किया था। हालांकि इससे पहले आपने कई हेडसेट देखें होंगे जो वायरलेस हैं, लेकिन स्मार्टफोन के साथ वायरलेस हैडफोन सबसे पहले एपल ने ही पेश किए हैं।

अगर आप भी वायरलेस हैडफोन का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसके लिए अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी।तो आज हम आपको एक वीडियो के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप घर बैठ वायरलेस हैडफोन बना सकते है। इसके लिए आपको पुराने हैडफोन तो चाहिए, लेकिन ध्यान रखे कि वो सही काम करते हों।

इसके लिए आपको ये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले अपने पुराने ईयरफोन को बीच से काट दें।

2. इसके बाद ईयरफोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काट लें।

3. इसके बाद वायर के निचले हिस्से को वायर कटर की मदद से काट लें।

4. अब जो वायर काटा है, उस हिस्से को लाइटर की मदद से हल्का सा जला लें और ब्लेड के जरिए उसे स्क्रैच कर लें।

5. अब दोनों वायर्स के हिस्सों को आपस में जोड़ दें और इसके बाद सोल्डर कर लें।

6. इसके बाद एक ब्लूटूथ मॉड्यूल लें और इन वायर्स को इस सर्किट बोर्ड पर सोल्डर कर लें।

7. इसके बाद ब्लूटूथ मॉड्यूल में जो बटन दिया गया होगा, उसे दबाकर ब्लूटूथ को ऑन करें और अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें।

8. ऐसा करने से आपके वायरलैस ईयरफोन काम करना शुरु कर देंगे।

नीचे दी गई वीडियो में आप देख पाएंगे, की कैसे इस ईयरफोन को बनाया गया है।

साभार: यूट्यूब

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)