घर बैठे Social Media से कैसे कमाए पैसे, ये हैं कुछ आसान टिप्स

0
577

बदलते दौर के साथ-साथ लोग फेसबुक और ट्विटर जैसे माध्यमों से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी सोशल मीडिया पर समय बिताने के शौकीन हैं तो आप थोड़ी समझदारी बरतते हुए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में जानें कि सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट या एनालाइजर कैसे बनें…

1. रहना पड़ेगा अप टू डेट…
सोशल मीडिया एक्सपर्ट बनने की पहली शर्त है कि आपको हमेशा अप टू डेट रहना पड़ता है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और गूगल प्लस के अलावा और भी कई ऐसे माध्यम हैं जो हर रोज नए फीचर्स ला रहे हैं। उन्हें जानने-समझने के लिए उन फीचर्स की समझ रखना और दूसरों को समझाने की क्षमता भी चाहिए होगी।

2. भाषा पर अच्छी पकड़…
सोशल मीडिया एक्सपर्ट होने के लिए आपको अपनी क्षेत्रीय भाषा की समझ के अलावा इंटरनेशनल लैंग्वेज जैसे अंग्रेजी या कोई यूरोपियन लैंग्वेज जैसे फ्रेंच या जर्मन आती हो तो सोने पर सुहागा। ऐसे में आपकी पहुंच दूर तक जाती है।

3. टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना…
सोशल मीडिया का सारा काम कंप्यूटर, मोबाइल फोन्स, टैबलेट और आई-पैड के माध्यमों से ही होता है। ऐसे में आप जितनी जल्दी इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दोस्ती गांठ लें, उतना बेहतर होगा. आखिर इनके बगैर तो कुछ होने से रहा।

4. समय और ट्रेंड पर पकड़…
सोशल मीडिया के एक्सपर्ट और एनालिस्ट इस बात की गहरी समझ रखते हैं कि कौन सी चीजों और बातों में वायरल होने की काबिलियत है। कौन सी चीजें या खबरें फिलहाल ट्रेंड में हैं। वे उन्हें समयानुसार पुश करते रहते हैं। मार्केट में Buzz क्रिएट करने के साथ-साथ बज्ज इसे पकड़ने की समझ रखते हैं।

अगर आप भी रखेंगे इन बातों का ध्यान तो बन जाएंगे एक्सपर्ट…